Thursday, 30 July 2015

शत्रुओं से सुरक्षा और बचाव - Security Protection From Enemies

शत्रुओं से सुरक्षा और बचाव - Security Protection From Enemies

  • ·         Deuteronomy 33:12 The beloved of the LORD shall dwell in safety by him; and the LORD shall cove cus 25:18 and ye shall dwell in the land in safety. ऐसा करने से तुम उस देश में निडर बसे रहोगे। -
    ·         r him all the day long, and he shall dwell between his shoulders. यहोवा का वह प्रिय जन, उसके पास निडर वास करेगा, और वह दिन भर उस पर छाया करेगा, और वह उसके कन्धों के बीच रहा करता है। - व्यवस्थाविवरण ३३:१२
    ·         2 Samuel 7:29 Therefore now let it please thee to bless the house of thy servant, that it may continue for ever before thee: for thou, O Lord GOD, hast spoken it : and with thy blessing let the house of thy servant be blessed for ever. तो अब प्रसन्न होकर अपके दास के घराने पर ऐसी आशीष दे, कि वह तेरे सम्मुख सदैव बना रहे; क्योंकि, हे प्रभु यहोवा, तू ने ऐसा ही कहा है, और तेरे दास का घराना तुझ से आशीष पाकर सदैव धन्य रहे। - शमुएल :२९
    ·         2 Samuel 8:6 And the LORD preserved David whithersoever he went. और जहां जहां दाऊद जाता था वहां वहां यहोवा उसको जयवन्त करता था। - शमुएल :
    ·         1 Chronicles 17:8 And I have been with thee whithersoever thou hast walked, and have cut off all thine enemies from before thee, and have made thee a name like the name of the great men that are in the earth. और जहां कहीं तू आया और गया, वहां मैं तेरे संग रहा, और तेरे सब शत्रुओं को तेरे साम्हने से नष्ट किया है। अब मैं तेरे नाम को पृथ्वी के बड़े बड़े लोगों के नामों के समान बड़ा कर दूंगा। - इतिहास १७:
    ·         Psalms 21:7-9 For the king trusteth in the LORD, and through the mercy of the most High he shall not be moved.
    Thine hand shall find out all thine enemies: thy right hand shall find out those that hate thee.
    Thou shalt make them as a fiery oven in the time of thine anger: the LORD shall swallow them up in his wrath, and the fire shall devour them.
    क्योंकि राजा का भरोसा यहोवा के ऊपर है, और परमप्रधान की करूणा से वह कभी नहीं टलने का। तेरा हाथ तेरे सब शत्रुओं को ढूंढ़ निकालेगा, तेरा दहिना हाथ तेरे सब बैरियों का पता लगा लेगा। तू अपके मुख के सम्मुख उन्हें जलते हुए भट्टे की नाई जलाएगा। यहोवा अपने क्रोध में उन्हें निगल जाएगा, और आग उनको भस्म कर डालेगी। - भजन संहिता २१:-
    ·         Psalms 63:11A But the king shall rejoice in God; but the mouth of them that speak lies shall be stopped. परन्तु राजा परमेश्वर के कारण आनन्दित होगा...परन्तु झूठ बोलने वालों का मुंह बन्द किया जाएगा। - भजन संहिता ६३:११
    ·         Psalms 132:17,18 There will I make the horn of David to bud: I have ordained a lamp for mine anointed.
    ·         His enemies will I clothe with shame: but upon himself shall his crown flourish. वहां मैं दाऊद के एक सींग उगाऊंगा; मैं ने अपके अभिषिक्त के लिये एक दीपक तैयार कर रखा है। मैं उसके शत्रुओं को तो लज्जा का वस्त्रा पहिनाऊंगा, परन्तु उसी के सिर पर उसका मुकुट शोभायमान रहेगा। - भजन संहिता १३२:१७,१८
    ·         Psalms 144:10 It is he that giveth salvation unto kings: who delivereth David his servant from the hurtful sword. तू राजाओं का उद्धार करता है, और अपने दास दाऊद को तलवार की मार से बचाता है। - भजन संहिता १४४:१०

No comments:

Post a Comment