Thursday, 30 July 2015

आराम और अवकाश - Pregnancy and Childbirth

आराम और अवकाश - Pregnancy and Childbirth

  • Genesis 49:25 Even by the God of thy father, who shall help thee; and by the Almighty, who shall bless thee with blessings of heaven above, blessings of the deep that lieth under, blessings of the breasts, and of the womb:
  • यह तेरे पिता के उस ईश्वर का काम है, जो तेरी सहायता करेगा, उस सर्वशक्तिमान को जो तुझे ऊपर से आकाश में की आशीषें, और नीचे से गहिरे जल में की आशीषें, और स्तनों, और गर्भ की आशीषें देगा। - उत्पत्ति ४९:२५
  • Exodus 1:7 And the children of Israel were fruitful, and increased abundantly, and multiplied, and waxed exceeding mighty; and the land was filled with them.
  • और इस्राएल की सन्तान फूलने फलने लगी; और वे अत्यन्त सामर्थी बनते चले गए, और इतना बढ़ गए कि कुल देश उन से भर गया। - निर्गमन :
  • Deuteronomy 7:13A, 14A And he will love thee, and bless thee, . he will also bless the fruit of thy womb Thou shalt be blessed above all people: there shall not be male or female barren among you
  • और वह तुझ से प्रेम रखेगा, और तुझे आशीष देगा, और गिनती में बढ़ाएगा...तू सब देशों के लोगों से अधिक धन्य होगा; तेरे बीच में पुरूष स्त्री निर्वंश होगी - व्यवस्थाविवरण :१३, १४ >
  • JOB 31:15 Did not he that made me in the womb make him? and did not one fashion us in the womb?
  • क्या वह उसका बनाने वाला नहीं जिस ने मुझे गर्भ में बनाया? क्या एक ही ने हम दोनों की सूरत गर्भ में रची थी? - अय्युब ३१:१५
  • Psalms 112:2 His seed shall be mighty upon earth: the generation of the upright shall be blessed.
  • उसका वंश पृथ्वी पर पराक्रमी होगा; सीधे लोगों की सन्तान आशीष पाएगी। - भजन ११२:
  • Psalms 113:9 He maketh the barren woman to keep house, and to be a joyful mother of children. Praise ye the LORD.
  • वह बांझ को घर में लड़कों की आनन्द करने वाली माता बनाता है। याह की स्तुति करो! - भजन ११३:
  • Psalms 127:3 Lo, children are an heritage of the LORD: and the fruit of the womb is his reward.
  • देखे, लड़के यहोवा के दिए हुए भाग हैं, गर्भ का फल उसकी ओर से प्रतिफल है। - भजन १२७:
  • Psalms 139:13 For thou hast possessed my reins: thou hast covered me in my mother's womb.
  • मेरे मन का स्वामी तो तू है, तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा। - भजन १३९:१३
  • Psalms 147:13 For he hath strengthened the bars of thy gates; he hath blessed thy children within thee.
  • क्योंकि उस ने तेरे फाटकों के खम्भों को दृढ़ किया है, और तेरे लड़के बालों को आशीष दी है। - भजन १४७:१३
  • Isaiah 40:11 He shall feed his flock like a shepherd: he shall gather the lambs with his arm, and carry them in his bosom, and shall gently lead those that are with young.
  • वह चरवाहे की नाईं अपने झुण्ड को चराएगा, वह भेड़ों के बच्चों को अंकवार में लिए रहेगा और दूध पिलाने वालियों को धीरे धीरे ले चलेगा। - यशायाह ४०:११
  • Isaiah 44:3, 4 For I will pour water upon him that is thirsty, and floods upon the dry ground: I will pour my spirit upon thy seed, and my blessing upon thine offspring:
    And they shall spring up as among the grass, as willows by the water courses.
  • क्योंकि मैं प्यासी भूमि पर जल और सूखी भूमि पर धाराएं बहाऊंगा; मैं तेरे वंश पर अपनी आत्मा और तेरी सन्तान पर अपनी आशीष उण्डेलूंगा। वे उन मजनुओं की नाईं बढ़ेंगे जो धाराओं के पास घास के बीच में होते हैं। - यशायाह ४४:,
  • Jeremiah 1:5 Before I formed thee in the belly I knew thee; and before thou camest forth out of the womb I sanctified thee, and I ordained thee a prophet unto the nations.
  • गर्भ में रचने से पहिले ही मैं ने तुझ पर चित्त लगाया, और उत्पन्न होने से पहिले ही मैं ने तुझे अभिषेक किया; मैं ने तुझे जातियों का भविष्यद्वक्ता ठहराया। - यर्मियाह :
  • Luke 1:45 And blessed is she that believed: for there shall be a performance of those things which were told her from the Lord.
  • और धन्य है, वह जिस ने विश्वास किया कि जो बातें प्रभु की ओर से उस से कही गई, वे पूरी होंगी। - लूका :४५
  • Hebrews 11:11 Through faith also Sara herself received strength to conceive seed, and was delivered of a child when she was past age, because she judged him faithful who had promised.
  • विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ पाई, क्योंकि उस ने प्रतिज्ञा करने वाले को सच्चा जाना था। - इब्रानियों ११:११
  •  
    बच्चा जनना - Childbirth

    • Psalms 18:19 He brought me forth also into a large place; he delivered me, because he delighted in me.
    • और उस ने मुझे निकालकर चौड़े स्थान में पहुंचाया, उस ने मुझ को छुड़ाया, क्योंकि वह मुझ से प्रसन्न था। - भजन १८:१९
    • Psalms 31:2 Bow down thine ear to me; deliver me speedily: be thou my strong rock, for an house of defence to save me.
    • अपना कान मेरी ओर लगाकर तुरन्त मुझे छुड़ा ले! - भजन ३१:
    • Psalms 34:7 The angel of the LORD encampeth round about them that fear him, and delivereth them.
    • यहोवा के डरवैयों के चारों ओर उसका दूत छावनी किए हुए उनको बचाता है। - भजन ३४:
    • Psalms 40:13 Be pleased, O LORD, to deliver me: O LORD, make haste to help me.
    • हे यहोवा, कृपा करके मुझे छुड़ा ले! हे यहोवा, मेरी सहायता के लिये फुर्ती कर! - भजन ४०:१३
    • Psalms 40:17 But I am poor and needy; yet the Lord thinketh upon me: thou art my help and my deliverer; make no tarrying, O my God.
    • मैं तो दीन और दरिद्र हूं, तौभी प्रभु मेरी चिन्ता करता है। तू मेरा सहायक और छुड़ानेवाला है; हे मेरे परमेश्वर विलम्ब कर। - भजन ४०:१७
    • Psalms 50:15 And call upon me in the day of trouble: I will deliver thee, and thou shalt glorify me.
    • और संकट के दिन मुझे पुकार, मैं तुझे छुड़ाऊंगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा। - भजन ५०:१५
    • Psalms 61:2 From the end of the earth will I cry unto thee, when my heart is overwhelmed: lead me to the rock that is higher than I.
    • मूर्छा खाते समय मैं पृथ्वी की छोर से भी तुझे पुकारूंगा, जो चट्टान मेरे लिये ऊंची है, उस पर मुझ को ले चल। - भजन ६१:
    • Psalms 91:14 Because he hath set his love upon me, therefore will I deliver him: I will set him on high, because he hath known my name.
    • उस ने जो मुझ से स्नेह किया है, इसलिये मैं उसको छुड़ाऊंगा; मैं उसको ऊंचे स्थान पर रखूंगा, क्योंकि उस ने मेरे नाम को जान लिया है। - भजन ९१:१४
    • Proverbs 11:21B the seed of the righteous shall be delivered.
    • ...धर्मी का वंश बचाया जाएगा। - नीतिवचन ११:२१
    • Isaiah 40:29-31 He giveth power to the faint; and to them that have no might he increaseth strength. Even the youths shall faint and be weary, and the young men shall utterly fall: But they that wait upon the LORD shall renew their strength; they shall mount up with wings as eagles; they shall run, and not be weary; and they shall walk, and not faint.
    • वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है। तरूण तो थकते और श्रमित हो जाते हैं, और जवान ठोकर खाकर गिरते हैं; परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाई उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित होंगे, चलेंगे और थकित होंगे। - यशायाह ४०:२९-३१
    • Isaiah 65:23 They shall not labour in vain, nor bring forth for trouble; for they are the seed of the blessed of the LORD, and their offspring with them.
    • उनका परिश्रम व्यर्थ होगा, उनके बालक घबराहट के लिये उत्पन्न होंगे; क्योंकि वे यहोवा के धन्य लोगों का वंश ठहरेंगे, और उनके बाल बच्चे उन से अलग होंगे। - यशायाह ६५:२३
    • Isaiah 66:7, 9 Before she travailed, she brought forth; before her pain came, she was delivered of a man child.
      Shall I bring to the birth, and not cause to bring forth? saith the LORD: shall I cause to bring forth, and shut the womb ? saith thy God.
    • उसकी पीड़ाएं उठाने से पहले ही उस ने जन्मा दिया; उसको पीड़ाएं होने से पहिले ही उस से बेटा जन्मा। यहोवा कहता है, क्या मैं उसे जन्माने के समय तक पहुंचाकर जन्माऊं? तेरा परमेश्वर कहता है, मैं जो गर्भ देता हूं क्या मैं कोख बन्द करूं? - यशायाह ६६:,
    • John 16:21 A woman when she is in travail hath sorrow, because her hour is come: but as soon as she is delivered of the child, she remembereth no more the anguish, for joy that a man is born into the world.
    • जब स्त्री जनने लगती है तो उस को शोक होता है, क्योंकि उस की दु: की घड़ी पहुंची, परन्तु जब वह बालक जन चुकी तो इस आनन् से कि जगत में एक मनुष्य उत्पन्न हुआ, उस संकट को फिर स्मरण नहीं करती। - युहन्ना १६:२१
    • 1 Corinthians10:13 There hath no temptation taken you but such as is common to man: but God is faithful, who will not suffer you to be tempted above that ye are able; but will with the temptation also make a way to escape, that ye may be able to bear it
    • तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है; और परमेश्वर सच्चा है, वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में पड़ने देगा, बरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा, कि तुम सह सको। - कुरिन्थियों १०:१३
    • 2 Corinthians 12:9 And he said unto me, My grace is sufficient for thee: for my strength is made perfect in weakness. Most gladly therefore will I rather glory in my infirmities, that the power of Christ may rest upon me.
    • और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी सामर्थ निर्बलता में सिद्ध होती है। इसलिये मैं बड़े आनन् से अपनी निर्बलताओं पर घमण् करूंगा, कि मसीह की सामर्थ मुझ पर छाया करती रहे। - कुरिन्थियों १२:
    • Galatians 6:9 And let us not be weary in well doing: for in due season we shall reap, if we faint not.
    • हम भले काम करने में हियाव छोड़े, क्योंकि यदि हम ढीले हों, तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे। - गलातियों :
    • Philippians 4:13 I can do all things through Christ which strengtheneth me. जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं। - फिलिप्पियों :१३
    • 1 Timothy 2 :15 Notwithstanding she shall be saved in childbearing
    • तौभी बच्चे जनने के द्वारा उद्धार पाएंगी, यदि वे संयम सहित विश्वास, प्रेम, और पवित्रता में स्थिर रहें। तिमुथियुस :१५

No comments:

Post a Comment