Thursday 30 July 2015

अहंकार / घमण्ड /अभिमान - Pride

अहंकार / घमण्ड /अभिमान - Pride

  • Talk no more so exceeding proudly; let not arrogancy come out of your mouth: for the LORD is a God of knowledge, and by him actions are weighed. - I Samuel 2:3
  • फूलकर अहंकार की और बातें मत करो, और अन्धेर की बातें तुम्हारे मुंह से निकलें; क्योंकि यहोवा ज्ञानी ईश्वर है,और कामों को तौलनेवाला है। - शमुएल :
  • When pride cometh, then cometh shame: but with the lowly is wisdom. - Proverbs 11:2
  • जब अभिमान होता, तब अपमान भी होता है, परन्तु नम्र लोगों में बुद्धि होती है। - नीतिवचन ११:
  • Only by pride cometh contention: but with the well advised is wisdom. - Proverbs 13:10
  • झगड़े रगड़े केवल अंहकार ही से होते हैं, परन्तु जो लोग सम्मति मानते हैं, उनके पास बुद्धि रहती है। - नीतिवचन १३:१०
  • The LORD will destroy the house of the proud: but he will establish the border of the widow. - Proverbs 15:25
  • यहोवा अहंकारियों के घर को ढा देता है, परन्तु विधवा के सिवाने को अटल रखता है। - नीतिवचन १५:२५
  • By humility and the fear of the LORD are riches, and honour, and life. - Proverbs 22:4
  • नम्रता और यहोवा के भय मानने का फल धन, महिमा और जीवन होता है। - नीतिवचन २२:
  • A man's pride shall bring him low: but honour shall uphold the humble in spirit. - Proverbs 29:23
  • मनुष्य गर्व के कारण नीचा होता है, परन्तु नम्र आत्मा वाला महिमा का अधिकारी होता है। - नीतिवचन २९:२३
  • Wherefore let him that thinketh he standeth take heed lest he fall. - I Corinthians 10:12
  • इसलिये जो समझता है, कि मैं स्थिर हूं, वह चौकस रहे कि कहीं गिर पड़े। - कुरिन्थियों १०:१२
  • And the law is not of faith: but, The man that doeth them shall live in them. - Galatians 3:12
  • पर व्यवस्था का विश्वास से कुछ सम्बन् नहीं; पर जो उस को मानेगा, वह उस के कारण जीवित रहेगा। - गलतियों :१२
  • Humble yourselves in the sight of the Lord, and he shall lift you up. - James 4:10
  • प्रभु के साम्हने दीन बनो, तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा। - याकूब :१०
  • For whosoever exalteth himself shall be abased; and he that humbleth himself shall be exalted. - Luke 14:11
  • और जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा; और जो कोई अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा। - लूका १४:११
  • But the fruit of the Spirit is love, joy, peace, longsuffering, gentleness, goodness, faith,.. Meekness, temperance: against such there is no law. - Galatians 5:22,23
  • पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्, मेल, धीरज, और कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ऐसे ऐसे कामों के विरोध में कोई व्यवस्या नहीं। - गलतियों :२२,२३
  • Let nothing be done through strife or vainglory; but in lowliness of mind let each esteem other better than themselves... Look not every man on his own things, but every man also on the things of others... Let this mind be in you, which was also in Christ Jesus: - Philippians 2:3-5
  • विरोध या झूठी बड़ाई के लिये कुछ करो पर दीनता से एक दूसरे को अपने से अच्छा समझो। हर एक अपने ही हित की नहीं, बरन दूसरों के हित की भी चिन्ता करे। जैसा मसीह यीशु का स्वभाव था वैसा ही तुम्हारा भी स्वभाव हो। - फिलिप्पियों :-
  • Every one that is proud in heart is an abomination to the LORD: though hand join in hand, he shall not be unpunished. - Proverbs 16:5
  • सब मन के घमण्डियों से यहोवा घृणा करता है करता है; मैं दृढ़ता से कहता हूं, ऐसे लोग निर्दोष ठहरेंगे। - नीतिवचन १६:
  • Pride goeth before destruction, and an haughty spirit before a fall. - Proverbs 16:18
  • विनाश से पहिले गर्व, और ठोकर खाने से पहिले घमण्ड होता है। - नीतिवचन १६:१८
  • There is a way that seemeth right unto a man, but the end thereof are the ways of death. - Proverbs 16:25
  • ऐसा भी मार्ग है, जो मनुष्य को सीधा देख पड़ता है, परन्तु उसके अन्त में मृत्यु ही मिलती है। - नीतिवचन १६:२५
  • Before destruction the heart of man is haughty, and before honour is humility. - Proverbs 18:12
  • नाश होने से पहिले मनुष्य के मन में घमण्ड, और महिमा पाने से पहिले नम्रता होती है। - नीतिवचन १८:१२
  • But he giveth more grace. Wherefore he saith, God resisteth the proud, but giveth grace unto the humble. - James 4:6
  • वह तो और भी अनुग्रह देता है। इस कारण यह लिखा है, कि परमेश्वर अभिमानियों से विरोध करता है, पर दीनों पर अनुग्रह करता है। - याकूब :
  • The meek will he guide in judgment: and the meek will he teach his way. - Psalms 25:9
  • वह नम्र लोगों को न्याय की शिक्षा देगा, हां वह नम्र लोगों को अपना मार्ग दिखलाएगा। - भजन संहिता २५:
  • Likewise, ye younger, submit yourselves unto the elder. Yea, all of you be subject one to another, and be clothed with humility: for God resisteth the proud, and giveth grace to the humble... Humble yourselves therefore under the mighty hand of God, that he may exalt you in due time:.. Casting all your care upon him; for he careth for you. - 1 Peter 5:5-7
  • नवयुवकों, तुम भी प्राचीनों के आधीन रहो, बरन तुम सब के सब एक दूसरे की सेवा के लिये दीनता से कमर बान्धे रहो, क्योंकि परमेश्वर अभिमानियों का सामना करता है, परन्तु दीनों पर अनुग्रह करता है। इसलिये परमेश्वर के बलवन् हाथ के नीचे दीनता से रहो, जिस से वह तुम्हें उचित समय पर बढ़ाए। और अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है। - पतरस :-
  • Let not him that girdeth on his harness boast himself as he that putteth it off. - I Kings 20:11b...जो हथियार बान्धता हो वह उसकी नाई फूले जो उन्हें उतारता हो। - राजा २०:११
  • For all those things hath mine hand made, and those things have been, saith the LORD: but to this man will I look, even to him that is poor and of a contrite spirit, and trembleth at my word. - Isaiah 66:2
  • यहोवा की यह वाणी है, ये सब वस्तुएं मेरे ही हाथ की बनाई हुई हैं, सो ये सब मेरी ही हैं। परन्तु मैं उसी की ओर दृष्टि करूंगा जो दीन और खेदित मन का हो, और मेरा वचन सुनकर थरथराता हो। - यशायाह ६६:

No comments:

Post a Comment