Tuesday, 21 July 2015

आप ख़ुदा को कैसा पहचानेंगे?


आप ख़ुदा को कैसा पहचानेंगे?

सवाल और जवाब जिन पर हम सभी सहमत होंगे :

1. किसके नाम से प्रार्थना करने के लिए लोग इकट्ठे होते हैं?
ज) परमेश्वर के
2. जब लोग प्रार्थना करने के लिए इकट्ठे होते हैं, तब किसकी उपस्थिति वास्तव में वहाँ रहती है?
ज) परमेश्वर की
3. स्वर्गदूतों को कौन भेजता है?
ज) परमेश्वर
4. स्वर्ग राज्य के लिए चुने हुए लोग किसके हैं?
ज) परमेश्वर के
5. परमेश्वर के अनुयायियों के साथ किसकी उपस्थिति सदा रहती है?
ज) परमेश्वर की
6. परलोक में कौन रहता है?
ज) परमेश्वर
7. स्वर्ग से उतर कर नीचे कौन आता है?
ज) परमेश्वर
8. अनन्त जीवन प्राप्त करने के लिए हमें किस पर विश्वास लगाना चाहिए?
ज) परमेश्वर पर
9. किसके द्वारा हमें उद्धार प्राप्त होता है?


ज) परमेश्वर के
10. हमारे आत्मिक भूख और प्यास को संतुष्ट कौन करता है?
ज) परमेश्वर
11. अंतिम दिन में लोगों को फिर से कौन पुनर्जीवित करता है?
ज) परमेश्वर
12. जीवन की रोटी कौन है?
ज) परमेश्वर
13. किसकी बातें कभी न टलेंगी?
ज) परमेश्वर की
14. जीवन देने वाला या जीवन दाता कौन है?
ज) परमेश्वर
15. जीवन कौन है?
ज) परमेश्वर
16. अगर हम उसके लिए जीवन खो देंते हैं, तो फिर से जीवित करनेवाला कौन है?
ज) परमेश्वर
17. किसे हमें अपना उच्चतम प्यार देना चाहिए?
ज) परमेश्वर को
18. जीवन जल (पवित्र आत्मा) की धाराओं को कौन देता है?
ज) परमेश्वर
19. दुनिया की जोती (रोशनी) कौन है?
ज) परमेश्वर
20. कौन है जो लोगों को पाप से मुक्त करता है?
ज) परमेश्वर
21. पाप क्षमा करने का अधिकार किसे है?
ज) परमेश्वर
22. सनातन कौन है?  
ज) परमेश्वर
23. पुनरूत्थान और जीवन कौन है?
ज) परमेश्वर
24. "प्रभु" कहलाने का योग्य कौन है?
ज) परमेश्वर
25. विश्वासियों के लिए स्वर्ग में एक जगह तैयार कौन करता है?
ज) परमेश्वर
26. हमें अनन्त जीवन को पहुंचाने वाला "मार्ग" कौन है?
ज) परमेश्वर
27. हमें अनन्त जीवन को पहुंचाने वाला "सत्य" कौन है?
ज) परमेश्वर
28. हमें अच्छे फल फलने [भले काम करने] की शक्ति कौन देता है?
ज) परमेश्वर
29. वह कौन है जिस से अलग रहकर हम कुछ नहीं कर सकते हैं?
ज) परमेश्वर
30. मृत्यु और अधोलोक की कुंजियाँ किस के पास हैं?
ज) परमेश्वर
31. हृदय और मन को परखनेवाला कौन है?
ज) परमेश्वर
32. हमारे कामों के अनुसार बदला देनेवाला कौन है?
ज) परमेश्वर
33. मनुष्यों को न्याय करने के लिए आकाश के बादलों पर कौन आएगा?
ज) परमेश्वर
34. सब्त के दिन का प्रभु कौन है?
ज) परमेश्वर
35. नई सृष्टि के द्वरा सभी चीज़ों का नवीकरण करने के समय में अपने महिमा सिंहासन पर बैठने वाला कौन है?
ज) परमेश्वर
36. सभी लोगों का न्याय करने वाला न्यायी कौन है?
ज) परमेश्वर 

                                              

                            

No comments:

Post a Comment